Testimonials & Reviews

Bringing Loving Care to Health Care

Patient Testimonials

S.P. Chatterji (Husband of Jayshree Chatterji)
Read More
She was suffering from pain in both the knees for 3 years. Then we met Dr. Sourav Shukla. He advised us to replace the knee and we agreed. He operated it on 24th December 2015 and second one on 14th June 2016. Now, she is totally alright. We are totally satisfied. Thanks to Dr. Sourav Shukla. Thankyou
शिवदेवी
Read More
मैं पिछले 20 वर्षों से घुटनो के दर्द से पीड़ित थी. घुटने के दर्द से आराम के लिए मैंने लखनऊ के सभी बड़े हड्डी के डॉक्टरों एवं अस्पतालों में निरंतर इलाज कराया। जब दर्द की गोलियां बेअसर होने लगी, तो हर हफ्ते वाराणसी जाकर घुटने में दर्द निवारक इंजेक्शन लगवाए। पर सभी उपाय केवल कुछ दिन ही दर्द रोक पाए। बाद में सभी दवाइयां, इंजेक्शन असर करना बंद कर दिए। मुझे कमरे से सटे बाथरूम जाने के लिए भी सहारे की जरुरत पड़ती थी, और बाथरूम से बिस्तर तक आने में दर्द से आंख से आंसू छलक जाते थे। इसी दौरान मेरे बेटे अभिषेक सिंह ने मुझे घुटने के प्रत्यारोपण के बारे में बताया और डॉ. सौरव शुक्ला जी को दिखाया। कुछ जांचो के बाद उन्होंने बताया की घुटना प्रत्यारोपण संभव है और अन्य अस्पतालों की तुलना में विवेकानंद चैरिटेबल अस्पताल में अत्याधुनिक तरीके से एक-एक करके 6 महीने के अंतराल में दोनों घुटनो का प्रत्यारोपण किया। और दोनों ही ऑपरेशन में मात्र 12 घंटो में मुझे पैरों पर खड़ा किया एवं 24 घंटो में वाकर के सहारे चलाना शुरू कर दिया। ऑपरेशन के 6 महीनों बाद मैं घर वापस आ गयी। और डॉ. सौरव शुक्ला जी की सलाह अनुसार फ़िज़ियोथेरेपिस्ट दुर्गेश जी द्वारा घर पर ही 1 महीने तक फिजियोथेरेपी करवाई। डॉ. सौरव शुक्ला जी द्वारा बहुत ही सरलता से हुए ऑपरेशन में दर्द का एहसास ही नहीं हुआ। आज मैं रोज सुबह 2-3 किमी. सुबह की सैर के लिए बिना किसी सहारे के जाती हूँ। आज मैं आत्मनिर्भर हूँ। मैं तहे दिल से डॉ. सौरव शुक्ला जी को व पुरे स्टाफ को धन्यवाद कहती हूँ, तथा आजीवन उनकी आभारी रहूंगी। (शिव देवी)
भारती चटर्जी
Read More
मैं (भारती चटर्जी) 2003 से अपने पैरों से लाचार थी दर्द के कारण। बहुत ही इलाज करवाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। धीरे-धीरे पैर टेढ़ा होता जा रहा था। उसके बाद डॉ. सौरव शुक्ला जी से मिले। उन्होंने हमें अच्छी सलाह दी और ऑपरेशन कराने को कहा। मैंने डॉ. सौरव शुक्ला जी से ऑपरेशन करवाया। मेरा पैर भी सीधा हो गया हैं तथा ऑपरेशन भी सही तरीके से हो गया। इसके कारण अब मैं सीधा चल फिर सकती हूँ, सीढ़ीयां भी चढ़ और उतर लेती हूँ और अपने को बहुत ही अच्छा महसूस कर रही हूँ।
भारती चटर्जी
Read More
मैं (भारती चटर्जी) 2003 से अपने पैरों से लाचार थी दर्द के कारण। बहुत ही इलाज करवाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। धीरे-धीरे पैर टेढ़ा होता जा रहा था। उसके बाद डॉ. सौरव शुक्ला जी से मिले। उन्होंने हमें अच्छी सलाह दी और ऑपरेशन कराने को कहा। मैंने डॉ. सौरव शुक्ला जी से ऑपरेशन करवाया। मेरा पैर भी सीधा हो गया हैं तथा ऑपरेशन भी सही तरीके से हो गया। इसके कारण अब मैं सीधा चल फिर सकती हूँ, सीढ़ीयां भी चढ़ और उतर लेती हूँ और अपने को बहुत ही अच्छा महसूस कर रही हूँ।

Video Testimonials